साल 1994 में शाहदरा के जगजीवन नगर की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी को अगवा किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मानसरोवर पार्क स्थित स्कूल जाते समय कबीर नगर के नरेश, लोनी के जयपाल, जय सिंह और शाहदरा के प्रेम ने उसे अगवा कर लिया। जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नरेश, जयपाल और जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी प्रेम फरार हो गया।
दिल्ली की जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को 28 साल बाद उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पहचान बदलकर ऑटो चला रहा था। इस मामले में शामिल तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |