UPSSSC ने PET 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2022 तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग द्वारा इस पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन से जुड़ी तारीखों की आधिकारिक जानकारी साझा की जा चुकी है। इस पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 10वीं या इसके समकक्ष योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। पीईटी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग के जरिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। वहीं, अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप सफलता डॉट कॉम की FREE Current Affairs - Download Now की मदद से अपनी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स विषय की घर बैठे कंप्लीट तैयारी और रिवीजन कर सकते हैं।
क्या सचिवालाय की भर्तियों के लिए भी अनिवार्य है PET
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा वर्ष 2022 के पीईटी के लिए जारी किए गए नोटिफेशन में साझा की गई जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से समूह ख और समूह ग के पदों पर आयोजित की जाने वाली सीधी भर्तियों में शामिल होने के लिए पीईटी देना अनिवार्य होगा। इसके अंतर्गत सचिवालय के पद भी रखें गए हैं। लेकिन इसके लिए राज्यसरकार अधिसूचना जारी कर किसी पद को आयोग के कार्य क्षेत्र से अलग करने के लिए स्वतंत्र होगी। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहातो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |