उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला/पुरुष कॉन्स्टेबल के 26 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती कराए जाने का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। यूपीपीआरपीबी जून माह में सिपाही भर्तीका नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 26,382 महिला/पुरुष उम्मीदवारों को आरक्षी नागरिक पुलिस व फायरमैन के पदों पद आवेदन करने का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होना है। ऐसे मेंइच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को अभी से इस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हालांकि यूपीपीआरपीबी ने कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी कोई भी आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है। इसलिए कैंडिडेट्स को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट को देखते रहना चाहिए। वहीं अगर आप कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे UP Police Constable FREE EBooks: Download Now में भी एडमिशन लेकर सभी विषयों की कंप्लीट तैयारीकर सकते हैं।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |