पिछली MTS भर्ती में पूछे गए थे किस तरह के प्रश्न :
वर्तमान MTS भर्ती से पहले आयोजित की गई MTS भर्ती 2020 के लिए पहले चरण की परीक्षा पांच अक्टूबर 2021 से दो नवंबर 2021 के बिच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मुताबिक इसमें अधिकतर प्रश्न इजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे गए थे। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मुताबिक इसके अधिकतर शिफ्ट्स में तकरीबन 80 से 85 फीसदी प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे गए थे।

कितना गया था कटऑफ :
MTS भर्ती 2020 में सीटों की संख्या काफी कम थी और इसका प्रभाव इसके कट ऑफ पर भी देखने को मिला था। दरअसल MTS भर्ती 2020 के 18 से 25 साल की श्रेणी में बिहार राज्य के जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 93.06 मार्क्स और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटऑफ 91.44 मार्क्स गया था। इसके अलावा अन्य राज्यों के कट ऑफ में भी वृद्धि देखने को मिली थी।
इस बार कितने पदों पर होगी भर्ती :
इस भर्ती के जरिये पहली बार MTS के साथ हवलदार के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। आयोग द्वारा कुछ समय पहले जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के जरिये MTS के 3698 पदों और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीयना रकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो इस भर्ती के जरिये कुल 7301 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिएचलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi.