राजधानी में संक्रमण के बढ़ते नए मामलों के बीच टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ होम आइसोलेशन के मामलों की निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग व आवश्यक दवाइयों का स्टॉक किया जाएगा। पश्चिमी जिले के एक चिकित्सक के अनुसार जिले के सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों को होम आइसोलेशन मामलों की निगरानी के लिए तैनात टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश मिले हैं।
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच जिले स्तर पर प्रशासन सतर्क हो गया है। इस कड़ी में जिले स्तर पर कोरोना टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ होम आइसोलेशन के मामलों की निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग व दवाइयों का स्टॉक किया जाएगा।
पश्चिमी जिले में तैनात एक सरकारी डॉक्टर के मुताबिक, जिले के सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों को होम आइसोलेशन मामलों की निगरानी के लिए तैनात टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, कोविड दवाओं के उपलब्ध स्टॉक पर भी जानकारी मांगी गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित होने से पहले संक्रमित का यात्रा इतिहास, कार्यालय और वे सभी क्षेत्र जहां रोगी तीन से चार बार गया था आदि के संबंध में भी जानकारी लेनी होगी। अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा शामिल वाले बिस्तरों को लेकर भी समीक्षा की गई है।