शाहदरा जिले के साइबर थाने में बुधवार दोपहर एक सिरफिरे ने एक के बाद एक छह पुलिस कर्मियों को चाकू मार दिया। शोर-शराबा हुआ तो थाने में अफरा-तफरी मच गई। जो भी आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहा था, हमलावर उसको ही चाकू मार रहा था। आनन-फानन में थाने का गेट बंद कर उसे काबू करने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने खुद की गर्दन पर चाकू रखकर आत्महत्या की धमकी की।
पुलिस कर्मियों को अपनी ओर बढ़ता देखकर आरोपी ने अपना सिर दीवार में दे मारा, जिससे वह खुद भी जख्मी हो गया। घायल हुए सभी छह जवानों व आरोपी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक हैड कांस्टेबल की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया।एक होमगार्ड समेत तीन को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी दो पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने आरोपी बलबीर नगर निवासी भरत पटेल (29) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। वारदात के समय वह नशे की हालत में बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |